IPL में 100 विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने जहीर खान
दिल्ली डेयरडेविल्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के बीच आईपीएल-10 में खेले गए 52वें मुकाबले में दिल्ली की टीम ने पुणे को 7 रनों से हरा दिया. फोटो क्रेडिट: (BCCI,IPL)
सीजन-10 में दिल्ली की टीम ने 13 मैचों में से यह छठी जीत दर्ज की. हालांकि दिल्ली की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौर से बाहर हो चुकी है. फोटो क्रेडिट: (BCCI,IPL)
इस जीत के साथ ही दिल्ली के कप्तान जहीर खान ने एक खास रिकॉर्ड को अपने नाम दर्ज कर लिया. जहीर खान ने आईपीएल में अपने 100 पूरे विकेट कर लिए. आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले जहीर 10वें गेंदबाज बने हैं. फोटो क्रेडिट: (BCCI,IPL)
जहीर खान आईपीएल में 100 विकेट पूरा करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. जहीर ने 38 साल 217 दिन की उम्र में यह मुकाम हासिल किया है. इस खास रिकॉर्ड को अपने नाम दर्ज करने लिए जहीर खान ने सबसे अधिक 3312 दिन का समय लिया है. फोटो क्रेडिट: (BCCI,IPL)
जहीर से पहले यह रिकॉर्ड आशिष नेहरा के नाम दर्ज था. नेहरा ने 37 साल 341 दिन की उम्र में अपने 100 विकेट पूरे किए थे. नेहरा ने 3273 दिन का समय लेते हुए इस मुकाम को हासिल किया. फोटो क्रेडिट: (BCCI,IPL)
इसके अलावा टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह ने 34 साल 290 दिन की उम्र में 100 विकेट लिए थे. हरभजन ने 100 विकेट पूरा करने के लिए 2954 दिन का समय लिया. फोटो क्रेडिट: (BCCI,IPL)