IPL में 100 बल्लेबाज़ों के विकेट में योगदान देने वाले पहले विकेटकीपर बने दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक की अर्धशतकीय पारी भी गुजरात लायंस टीम को पंजाब के खिलाफ जीत नहीं दिला पाई. हाशिम आमला के शानदार अर्धशतक के बाद गेंदबाज़ों के टीम एफर्ट से किंग्स इलेवन पंजाब ने गुजरात लायंस को 26 रनों से हराकर आईपीएल में अपनी तीसरी जीत दर्ज की.
गुजरात की गेंदबाज़ी के दौरान टाई ने दो विकेट लिए, जबकि अग्रवाल, जडेजा, सिंह और स्मिथ को एक-एक सफलता हासिल हुई.
लेकिन इस पारी में विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने आईपीएल इतिहास का ऐसा रिकॉर्ड बना डाला जो कोई भी विकेटकीपर नहीं बना पाया है.
कार्तिक आईपीएल इतिहास में 100 डिस्मिसल करने वाले पहले विकेटकीपर बने.
उनके बाद दूसरे नंबर पर हैं पुणे के विकेटकीपर एमएस धोनी. धोनी ने 94 बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजने में अपना अहम योगदान निभाया है.
दिनेश कार्तिक ने अपने 146 मैचों के करियर में 26 स्टंपिंग और 74 कैचों के साथ ये कारनामा पूरा किया.