IPL2017: डेविड वार्नर के नाम दर्ज हुआ सबसे धीमें अर्द्धशतक का रिकॉर्ड!
कप्तान डेविड वार्नर के नाबाद 70 रनों की महत्वपूर्ण पारी के दम पर हैदराबाद की टीम ने कल खेले गए मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 5 रनों से हरा दिया. फोटो क्रेडिट: (BCCI,IPL)
अपने 70 रनों की इस दमदार पारी के बावजूद वार्नर ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने दर्ज किया जिसके लिए वे नहीं जाने जाते हैं. फोटो क्रेडिट: (BCCI,IPL)
दरअसल टी-20 क्रिकेट में वार्नर का ये अबतक का सबसे धीमा अर्द्धशतक था. वार्नर ने इस मैच में 44 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया. फोटो क्रेडिट: (BCCI,IPL)
वार्नर हमेशा अपनी तेजतर्रार क्रिकेटिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं, लेकिन कल के मैच में उनका बल्ला खामोश ही रहा. फोटो क्रेडिट: (BCCI,IPL)
हैदराबाद की टीम इस जीत के साथ ही पॉइंट्स टेबल में तीसरे पाएदान पर आ गई है. हैदराबाद का अगला मुकाबला 19 अप्रैल को दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ होगा. फोटो क्रेडिट: (BCCI,IPL)