IPL2017: ये हैं आरसीबी हार के 5 प्रमुख कारण
आईपीएल सीजन 10 का आगाज हो चुका है. पिछले साल की विजेता टीम सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगरोल के बीच पहला मुकाबला खेला गया. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में खेले इस मैच में आरसीबी की टीम को 35 रनों से हार का सामना करना पड़ा. आइए जानते हैं आरसीबी के हार के पांच प्रमुख कारण.
आरसीबी के हार का सबसे बड़ा और पहला कारण कप्तान विराट कोहली का नहीं खेलना रहा. कप्तान कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे जिसकी वजह से वे आईपीएल की शुरुआती मैचों से बाहर हो गए हैं.
हार की दूसरी वजह टीम के स्टार खिलाड़ी का लगातार चोटिल होना भी रहा है. टीम के सबसे अहम खिलाड़ी एबी डिविलियर्स पहले मैच में टीम के साथ नहीं थे जबकि शानदार फॉर्म में चल रहे के एल राहुल पहले ही चोट की वजह पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं.
हार की तीसरी वजह गेंदबाजों का लचर प्रर्दशन भी रहा. इस मैच में कोई भी गेंदबाज अपनी छाप नहीं छोड़ सका. आईपीएल की नीलामी में सीजन 10 में सबसे मंहगे बिके टाइमल मिल्स भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके जिसकी वजह से हैदराबाद के बल्लेबाजों ने स्कोर को 200 रनों के पार पहुंचा दिया.
अच्छे रंग में दिख रहे केदार जाधव का रन आउट होना भी मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. दो रन लेने के फिराक में जाधव को वेन कटिंग ने अपने शानदार थ्रो से उन्हें रन आउट कर दिया. जिसके के बाद बैंगलोर की टीम निरंतर अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई.
आरसीबी के हारने का एक प्रमुख कारण खराब फिल्डिंग भी रही. कई मौकों पर आरसीबी के खिलाड़ियों ने आसान कैच गंवाए जिसकी वजह से गेंदबाजों पर दबाव बनता चला गया.