क्रिकेट के स्टार और IPL में चेन्नई के लिए खेले दिग्गज ने अचानक लिया संन्यास
अंतराष्ट्रीय करियर में करीब 300 विकेट अपने नाम कर चुके दिग्गज गेंदबाज़ ने अचानक से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का बड़ा ऐलान कर दिया.
श्रीलंका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज नुवान कुलासेकरा ने खेल के छोटे प्रारूप में अपने करियर को विस्तार देने के लिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. श्रीलंका क्रिकेट की तरफ से जारी एक बयान में कुलासेकरा ने कहा, मैं तत्काल प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करता हूं.
उन्होंने कहा, काफी सोचने के बाद मैंने यह तय किया कि यह संन्यास लेने का सही समय है. मुझे उम्मीद है इससे मैं एकदिवसीय और टी-20 क्रिकेट में अपना प्रदर्शन सुधार पाऊंगा, मैं इन दोनों प्रारूपों में खेलना जारी रखूंगा.
अप्रैल 2005 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले कुलासेकरा ने 21 टेस्ट मैचों में 48 विकेट लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ 58 रन देकर आठ विकेट है. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट जून 2014 में लार्डस के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. यह टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था.
सीमित ओवरों में कुलासेकरा को 2009 में गेंदबाजों में शीर्ष स्थान मिला था. उन्होंने अभी तक 173 एकदिवसीय मैच खेले हैं और 186 विकेट अपने नाम किए हैं. टी-20 में उनके नाम 56 मैचों में 50 विकेट.
आईपीएल में नुवाल कुलासेकरा चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा रहे हैं.