IND VS ENG: एक ही टेस्ट में 2 शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज, ऋषभ पंत ने मारी दिग्गजों की लिस्ट में जोरदार एंट्री
भारत-इंग्लैंड के पहले टेस्ट में ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया. पंत ने टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ दिया. पंत से पहले सिर्फ 6 भारतीय बल्लेबाजों ने ही ये कारनामा किया है.
पंत ने पहली पारी में 134 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में पंत ने 12 चौके और 6 छक्के लगाए थे. पंत ने लगभग 76 के स्ट्राइक रेट से ये पारी खेली थी. पंत ने कुल 178 गेंदों का सामना किया था.
वहीं दूसरी पारी में पंत ने लगभग 85 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. पंत ने 140 गेंदें खेलकर 118 रनों की पारी खेली. इस पारी में पंत ने 12 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के लगाए थे.
पंत इसी के साथ टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले सिर्फ सातवें भारतीय खिलाड़ी बन गए. वहीं वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय और विश्व के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए.
पंत से पहले ये कारनामा सुनील गावस्कर, विजय हजारे, राहुल द्रविड़, विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे ने किया है. गावस्कर ने ये कारनामा तीन बार किया है.
वहीं द्रविड़ टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने का कारनामा दो बार कर चुके हैं. वहीं कोहली, रोहित, हजारे और रहाणे ने ये कारनामा एक-एक बार किया है.