In Pics: इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन जड़ने वाले 5 भारतीय बल्लेबाज, टॉप पर काबिज हैं मास्टर-ब्लास्टर
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन ने इंग्लैंड के खिलाफ 32 मैचों की 53 पारियों में 2535 रन बनाए. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 51.73 रहा.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय सुनील गावस्कर हैं. इस दिग्गज ने 38 मैचों की 67 पारियों में 2483 रन बनाए. यहां गावस्कर का बल्लेबाजी औसत 38.20 रहा.
विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 28 टेस्ट की 50 पारियों में 42.36 की औसत से 1991 रन बनाए हैं.
यहां चौथे पायदान पर टीम इंडिया के वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ हैं. द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ 21 टेस्ट की 37 पारियों में 1950 रन बनाए. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 60.53 की बल्लेबाजी औसत से रन बनाए.
इस लिस्ट के पांचवें क्रम पर भी गुंडप्पा विश्वनाथ हैं. इन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 30 टेस्ट की 54 पारियों में 37.60 की औसत से 1880 रन जड़े.