IND vs AUS Test Stats: सचिन तेंदुलकर ने जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक, टॉप-5 में स्टीव स्मिथ और कोहली भी हैं शामिल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे ज्यादा टेस्ट शतक बनाने का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 39 मैचों की 74 पारियों में कुल 11 शतक जड़े हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले खिलाड़ी सुनील गावस्कर हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 मैचों की 31 पारियों में 8 शतक जमाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग भी इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं. उन्होंने भी 8 शतक जड़े हैं. पोंटिंग ने 29 मैचों की 51 पारियों में इतने शतक बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया की वर्तमान स्क्वाड में शामिल स्टीव स्मिथ भी गावस्कर और पोंटिंग के बराबरी पर खड़े हैं. स्मिथ भी अब तक 8 शतक जमा चुके हैं. स्मिथ ने महज 14 मैचों की 28 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है. इस बार वह गावस्कर और पोंटिंग को पीछे छोड़ सकते हैं.
इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर विराट कोहली और माइकल क्लार्क हैं. यह दोनों बल्लेबाज भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैचों में 7-7 शतक जमा चुके हैं. विराट ने 20 मैचों की 36 पारियों में और क्लार्क ने 22 मैचों की 40 पारियों में यह शतक लगाए हैं.