IN PHOTOS: जब बिरायनी पार्टी के लिए सिराज को सरप्राइज़ देकर पूरी टीम के साथ पहुंचे थे विराट कोहली, जानें दिलचस्प कहानी
भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने हमेशा से ही अपनी कामयाबी का श्रेय विराट कोहली को दिया है. सिराज, विराट कोहली को अपना सुपर हीरो मानते हैं. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
हम आपको उस कहानी और सरप्राइज़ के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सिराज की ज़िंदगी का सबसे बेस्ट सरप्राइज़ था. करीब एक साल पहले सिराज ने आरसीबी पोडकास्ट पर इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने बताया कैसे विराट कोहली ने उन्हें पूरी टीम के साथ मिलकर सरप्राइज़ दिया था. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
सिराज ने कहा, “हम लोगों का पुणे में मैच था. मैं भइया (विराट कोहली) को बोला, ‘मैं अपको डिनर के लिए इनवाइट करना चहा रहा हूं.’ फिर मैंने घर पर सारे इंतज़ाम कर दिए. मैंने भइया से फ्लाइट से उतरते वक़्त भी पूछा, ‘भइया आ रहे हो न?’ विराट कोहली ने कहा, ‘हां, हां मिया आ रहा हूं मैं. चिंता मत करो.’ (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
सिराज ने आगे बताया, “फिर मैंने घर जाकर उन्हें कॉल किया. विराट कोहली ने कहा, ‘मेरा बैक स्टिफ हो गया है. मैं नहीं आ सकता.’ मैंने कहा, ‘ठीक है भइया आप आराम करिए.’ मैं उतना ही बोल सकता था. जैसे ही गाड़ी आई और भइया को उतरते हुए देखा. पार्थिव पटेल भाई, चहल भाई, सब आइए. मैं किसी भइया के पास नहीं गया, भागकर गया और उन्हें (विराट कोहली) गले लगा लिया. वो मेरी ज़िंगदी का बेस्ट सरप्राइज़ था.” (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
सिराज ने कहा, “जब भइया ने मना कर दिया था. उनके आने के बाद हैदराबाद में ये न्यूज़ बन गया था कि टोली चौकी में विराट कोहली आए. घर पर भी सबको पता था कि विराट भइया नहीं आ रहे, तो सब दुखी हो गए थे. पहले सबको पता कि विराट भइया आ रहे तो सभी उत्साहित थे.” (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
गौरतलब है कि मोहम्मद सिराज मौजूदा वक़्त में ODI के नंबर वन गेंदबाज़ हैं. सिराज अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 18 टेस्ट, 21 वनडे और 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)