In Photos: जब घर के दिए 50 के नोट को फाड़कर विराट कोहली ने किया डांस, मां से पड़ी थी मार
भारतीय दिग्गज विराट कोहली इन दिनों अहमदाबाद में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं. इस मैच में कोहली के बल्ले से लंबे वक़्त अर्धशतक देखने को मिला. कोहली अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियां बटोरते रहते हैं. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
हम आपको उनके बचपन का ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं, जो शायद ही आप जानते होंगे. दरअसल, विराट कोहली ने बचपन में 50 का नोट फाड़कर उनके नीचे डांस किया था और फिर उन्हें मां से मार भी पड़ी थी. किंग कोहली ने खुद इस बात का खुलासा किया. (फोटो सोर्स- आरसीबी, ट्विटर)
किंग कोहली भारतीय फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी सुनील छेत्री के इंस्टाग्राम लाइव में इस बात का खुलासा किया था. कोहली ने इस बारे में बात करते हुए बताया, “मैं शादी में जाता था तो देखता था कि लोग नोट उड़ाकर नाचते हैं. बड़ा मज़ा आ रहा है लोगों को. कोई घर पर आया हुआ था, मुझे 50 रुपए दिए गए और कहा गया कि ये सामना ले आओ.” (फोटो सोर्स- आरसीबी, ट्विटर)
कोहला ने आगे कहा, “मुझे पता नहीं क्या कीड़ा चढ़ा. 50 का नोट देखकर मुझे बड़ा उत्साह हुआ. मैंने उसके छोटे-छोटे टुकड़े किए. घर से नीचे जाकर वो मैंने उड़ाए और उसके नीचे नाचकर आ गया. मैंने सामान नहीं लिया. फिर वापस गया तो मुझे घर पर मार पड़ी.” (फोटो सोर्स- आरसीबी, ट्विटर)
कोहली का यह अनोखा किस्सा सुनकर सुनील छेत्री भी हंसने लगे. बता दें कि विराट कोहली ने 2008 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था और अब तक वो अपने करियर में कुल 74 शतक लगा चुके हैं. (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
कोहली ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 108 टेस्ट, 271 वनडे और 115 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 8289 रन, वनडे में 12809 रन और टी20 इंटरनेशनल में 4008 रन बनाए हैं. (फोटो सोर्स- आरसीबी, ट्विटर)