एक्सप्लोरर
बिहार से कितने क्रिकेटरों ने टीम इंडिया में बनाई जगह? जानें कुल कितने प्लेयर्स IPL में खेले
एमएस धोनी, ईशान किशन सहित कुल 6 खिलाड़ियों ने बिहार से टीम इंडिया तक का सफर तय किया है. इनमें से चार खिलाड़ी आईपीएल भी खेल चुके हैं. वहीं वैभव सूर्यवंशी जो इस समय चर्चा में हैं, वो भी बिहार से हैं.
बिहार के वैभव सूर्यवंशी इस समय आईपीएल में छाए हुए हैं. वहीं एमएस धोनी सहित 6 खिलाड़ियों ने बिहार से टीम इंडिया तक का सफर तय किया है.
1/6

बिहार से कुछ बेहतरीन क्रिकेटर्स निकले हैं. जिन्होंने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. साथ ही वो आईपीएल में भी छाए रहे हैं. इसमें सबसे मुख्य नाम एमएस धोनी, ईशान किशन का है. वहीं बिहार से वैभव सूर्यवंशी के रूप में एक नए युवा खिलाड़ी की आईपीएल में शानदार एंट्री हुई है.
2/6

धोनी का जन्म रांची में हुआ था. जो कि पहले बिहार का ही भाग था. झारखंड के बनने से पहले धोनी अंडर-19 में बिहार के लिए खेले हैं. इसके बाद से वो आज सबसे महान क्रिकेटरों में से एक माने जाते हैं. धोनी को भारत का सबसे सफल कप्तान माना जाता है. भारत ने उनकी कप्तानी में सभी आईसीसी टूर्नामेंट के खिताब जीते हैं. धोनी अभी आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं.
3/6

इंसाइडस्पोर्ट के मुताबिक ईशान जो कि पटना से आते हैं. वो बेहतर मौका पाने के लिए झारखंड के लिए खेलने चले गए. वो भारत के लिए ढेर सारे मैच खेल चुके हैं. ईशान वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक भी लगा चुके हैं. वह आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं.
4/6

मुकेश कुमार जो इस समय आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य गेंदबाज हैं. वो भी बिहार के रहने वाले हैं. लेकिन वो अब बंगाल के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं. वो भारत के लिए भी खेल चुके हैं.
5/6

शाहबाज नदीम बिहार के रहने वाले हैं. उन्होंने अंडर 14 में बिहार के लिए खेला था. इसके बाद वो झारखंड के लिए खेलने लगे. वहीं वो भारत के लिए दो टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इसके अलावा बिहार से कीर्ति आजाद और सबा करीम जैसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने आगे चलकर भारत के लिए खेला है.
6/6

वैभव आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं. वह बिहार के रहने वाले हैं. उन्होंने सिर्फ 14 साल की उम्र में आईपीएल में एंट्री मारी है. वह आईपीएल में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. वहीं गुजरात टाइटंस के खिलाफ मंगलवार को उन्होंने 35 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया.
Published at : 29 Apr 2025 05:42 PM (IST)
और देखें























