Harshit Rana IND vs ENG: हर्षित राणा ने रचा इतिहास, डेब्यू मैच में ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज
हर्षित राणा ने डेब्यू वनडे मैच में कमाल कर दिया. भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. टीम इंडिया ने हर्षित को नागपुर वनडे में डेब्यू का मौका दिया. उन्होंने इस मुकाबले में इंग्लैंड की पारी के दौरान गुरुवार को तीन विकेट झटके.
हर्षित राणा ने नागपुर वनडे में इतिहास रच दिया. वे बतौर भारतीय गेंदबाजों तीनों फॉर्मेट्स की डेब्यू पारी में 3 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.
हर्षित ने अपनी घातक गेंदबाजी से टीम इंडिया के मैनेजमेंट के साथ-साथ हेड कोच गौतम गंभीर को भी प्रभावित किया है.
भारत ने नागपुर वनडे में इंग्लैंड को 248 रनों के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया. इस दौरान हर्षित ने 7 ओवर फेंके और 53 रन दिए. इसके साथ ही 3 विकेट भी लिए.
हर्षित राणा ने डेब्यू टी20 मैच इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में खेला था. उन्होंने इस मैच में 33 रन देकर 3 विकेट झटके थे.
वहीं उन्होंने डेब्यू टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेला था.हर्षित ने इस मैच की पहली पारी में 48 रन देकर 3 विकेट लिए थे.