गौतम गंभीर बोले, 'मैं भारतीय सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हूं'
14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए भारत के 40 जवानों का शोक देशभर में मनाया जा रहा है. टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर इस घटना से इतने आहत है कि वो लगातार इस हमले को यादगार अपनी बात सोशल मीडया के जरिए देश के सामने रख रहे हैं.
गौतम गंभीर ने बीते दिन ही सरकार से हुर्रियत नेताओं से सुरक्षा वापस लेने की बात कही थी. जिसपर सरकार ने भी ऐक्शन ले लिया है.
इससे पहले घटना के तुरंत बाद गौतम गंभीर ने कहा था कि ''हम बात करते हैं अलगाववादियों से, बात करते हैं पाकिस्तान से लेकिन इस बार बातचीत टेबल पर नहीं बल्की मैदान ए जंग में होनी चाहिए. अब बर्दाश्त की करने की सीमा खत्म हो गई है.''
लेकिन अब गौतम गंभीर ने एक बार फिर से ट्वीट किया है और कहा है कि भारतीय सेना ने ये जंग शुरु नहीं की है, लेकिन वो इसे खत्म ज़रूर करेंगे, और मैं उनकी भावना के साथ और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हूं.''
भारत के लिए खेला ये पूर्व ओपनर भारतीय जवानों की जान जाने से बहुत अधिक आहत हैं.
गंभीर के अलावा वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली समेत कई भारतीय क्रिकेटरों ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए अपना रोष व्यक्त किया है.