एक्सप्लोरर
सबसे कम उम्र में टेस्ट में भारत की कप्तानी करने वाले 5 खिलाड़ी, दिग्गजों की लिस्ट में शुभमन गिल शामिल
भारतीय टेस्ट टीम के सबसे युवा कप्तान मंसूर अली खान पटौदी रहे. वहीं अब सबसे कम उम्र में भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनने वालों की लिस्ट में शुभमन गिल का नाम भी शामिल हो गया है.
शुभमन गिल
1/6

टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में भारतीय टीम की कमान मंसूर अली खान पटौदी ने संभाली थी. उन्होंने 21 साल और 77 दिन की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली बार भारतीय टीम के लिए कप्तानी की थी.
2/6

पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर दूसरे सबसे युवा भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान हैं. सचिन ने 23 साल और 169 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार भारतीय टीम की कमान संभाली थी.
3/6

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर कपिल देव, जिनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 1983 में वर्ल्ड कप जीता था. वो भी इस लिस्ट में शामिल हैं. कपिल ने 24 साल और 48 दिन की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभाली थी.
4/6

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रवि शास्त्री ने 25 साल और 229 दिन की उम्र में भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभाली थी. रवि 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम का भी हिस्सा रहे. उन्होंने भारत के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया है.
5/6

शुभमन गिल इस लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं. गिल 25 साल और 285 दिन की उम्र में टीम इंडिया के कप्तान बने हैं. गिल अब अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम की कमान संभालेंगे. गिल इस समय आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं.
6/6

भारतीय टीम अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. जहां उन्हें पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं. टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी. पहला टेस्ट हेडिंग्ली में खेला जाएगा. यहीं गिल पहली बार भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करते हुए दिखेंगे.
Published at : 24 May 2025 05:38 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट

























