ENGvSL: इंग्लैंड ने दर्ज की वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत
कल रात इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भी इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका को इतनी बुरी हार दी कि इससे उबरने में उसे लंबा वक्त लग सकता है.
जी हां इंग्लैंड की टीम ने दूसरे वनडे मुकाबले में श्रींलका को पूरे 10 विकेट से हराकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 254 रन बनाए जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 10 विकेट से ये मैच जीत लिया. इस बड़ी जीत में कई दिलचस्प रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स भी बने. आइये पढ़ें...
वनडे क्रिकेट इतिहास में बिना कोई विकेट खोए ये सबसे बड़ा रनचेज़ है. इससे पहले 2015 में न्यूज़ीलैंड ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 236 रन चेज़ किए थे.
इंग्लैंड के वनडे क्रिकेट इतिहास में ये एलेक्स हेल्स और जेसन रॉय के बीच निभाई गई 256 रनों की साझेदारी अब सबसे बड़ी हो गई है. इससे पहले एंड्र्यू स्ट्रॉस और जॉनातन ट्रॉट के बीच 250 रनों की सर्वश्रेष्ठ साझेदारी थी.
इंग्लैंड के क्रिकेट इतिहास में ये दूसरी बार हुआ है कि उसके दोनों ओपनर्स ने शतक लगाया हो. इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ ट्रेस्कॉथिक और सोलंकी ने भी शतक लगाए थे.
इंग्लैंड के बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स ने मैच में 133 जबकि जेसन रॉय ने 112 रनों की पारी खेल टीम को ये लक्ष्य आसानी से हासिल करवा दिया.