World Cup 2019: विश्व कप में मैच की पहली गेंद पर आउट होने वाले दुनिया के एकलौते कप्तान बने दिमुथ करुणारत्ने
विश्व कप 2019 के 35वें मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के हाथों 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा.
टूर्नामेंट में श्रीलंकाई की टीम की यह तीसरी हार थी. श्रीलंका इस विश्व कप में कुल 7 मैच खेल चुकी है जिसमें उसे दो में जीत मिली है जबकि उसके दो मैच बारिश की वजह से रद्द हो गए थे.
वहीं सेमीफाइल की रेस से बाहर हो चुकी साउथ अफ्रीका की टीम इस टूर्नामेंट में दूसरी जीत थी.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली इस हार के साथ ही श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने के नाम एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया जिसे वह कभी याद नहीं रखना चाहेंगे.
दरअसल करुणारत्ने विश्व कप के इतिहास में पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जो मैच की पहली ही गेंद पर आउट हुए.
वहीं विश्व कप 2019 में करुणारत्ने दूसरे बल्लेबाज हैं जो मैच की पहली गेंद पर आउट हुए हैं.
करुणारत्ने से पहले न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल मैनचेस्टर में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ही गेंद का सामना करते हुए आउट हुए थे.