CT2017: फाइनल मैच में हार के बाद रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, टीम को दिया बड़ा संदेश
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल मुकबाले में टीम इंडिया पाकिस्तान के हाथों 180 रनों के बड़े अंतर से हार गई.
इस अहम मुकाबले में टीम इंडिया का कोई बल्लेबाज कमाल नहीं कर पाया और बुरी तरह से फ्लॉप हो गए.
टॉस जीतकर कप्तान कोहली ने पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया लेकिन कोहली यह फैसला बिलकुल गलत साबित हुआ और भारतीय गेंदबाजों ने 50 ओवर में 338 रन लुटा दिए.
339 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. शानदार फॉर्म में चल रहे ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा को पारी के पहले ओवर में मोहम्मद आमिर ने चलता कर दिया.
इस हार के बाद रोहित शर्मा ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी और ट्विटर पर टीम इंडिया के लिए संदेश दिया.
रोहित ने ट्वीट कर कहा, यह बेहद की खराब परिणाम रहा, हम लोग बुरी तरह से फेल हो गए लेकिन मुझे पता है हमारी टीम एक बेहतरीन टीम है. एक खराब गेम कुछ नहीं बदल सकता. हमें इससे बाहर निकलना होगा.
रोहित शर्मा का फाइनल मुकाबले को छोड़कर बांकि सभी मैचों में शानदार प्रर्दशन रहा. रोहित ने 4 मैचों में 2 अर्द्धशतक और 1 शतक के साथ 304 रन बनाए.