Cricketers With Singing Talent: क्रिकेट ही नहीं म्यूजिक में भी माहिर हैं यह क्रिकेटर्स, देखें फोटोज
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज आलराउंडर सुरेश रैना क्रिकेट के पिच पर लंबे समय तक अपना जलवा दिखा चुके हैं. वहीं रैना म्यूजिक के फील्ड में क्रिकेट के फील्ड के तरह हीं काफी माहिर हैं. उन्होंने तु मिली सब मिला, बिटिया रानी, हौसला हाई रख जैसे गाने गाए हैं.
भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज बल्ले से खूब धमाल मचाती हैं. बल्ले के अलावा गिटार के साथ भी उनका जलवा अलग ही देखते बनता है. फैंस को जेमिमा का गाना काफी पसंद आता है. उनके गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता है.
भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर और टर्बनेटर के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर हरभजन सिंह को गाने का भी काफी शौक है. उनके इस टैलेंट के बारे में बहुत कम फैंस को पता है. पर आपको बता दें कि उन्होंने साल 2013 में अपनी मां के नाम से मेरी मां गाना गाया था.
वेस्टइंडीज के स्टार आलराउंडर रह चुके ड्वेन ब्रावो के गाने चैंपियन पर पूरी दुनिया झूम चुकी है. उनका यह गाना काफी पॉपुलर हुआ था. ब्रावो ने इसके अलावा तमिल गाने में भी अपना जलवा दिखाया था.
साउथ अफ्रीका टीम के दिग्ग्ज बल्लेबाज रहे और दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं. आपको बता दें कि डीविलियर्स को गाने का भी बहुत शौक है. वह कई इंटरव्यू में इसके बारे में बता भी चुके हैं.