CPL: IPL का स्टार CPL में भी है बेमिसाल
ABP News Bureau | 26 Sep 2017 01:17 AM (IST)
1
आईपीएल की तर्ज पर ही वेस्टइंडीदज़ में खेले जा रहे कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी खिलाड़ियों का धमाकेदार खेल जारी है.
2
हाल ही में सेंट लूसिया ज़ॉक्स और जमैका तलह्वास के बीच खेले गए मुकाबले में सेंट लूसिया की टीम ने मैच को 17 रनों से अपने नाम कर लिया.
3
जमैका की टीम ने टॉस जीतकर सेंट लूसिया की टीम को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया. आंद्रे फ्लेचर और जॉनसन चार्ल्स के अर्धशतकों और अंतिम ओवरों में शेन वॉटसन की धुंआधार पारी की मदद से लूसिया की टीम ने 194 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
4
अंतिम ओवरों में खेलने आए ऑल-राउंडर शेन वाटसन ने महज़ 17 गेंदों पर 5 छक्कों की मदद से 42 रन बना डाले.
5
195 रनों के जवाब में खेलने उतरी जमैका की टीम की शुरूआत अच्छी रही लेकिन कोई भी बल्लेबाज़ॉ बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच सका जिसकी वजह से जमैका की टीम 17 रनों से हार गई.