In Pics: भारतीय लड़की को बॉलीवुड स्टाइल में किया प्रपोज, बेहद फिल्मी है ग्लेन मैक्सवेल की लव स्टोरी
ग्लेन मैक्सवेल की वाइफ का नाम विन्नी रमन है. ग्लेन मैक्सवेल और विन्नी रमन की शादी 2022 में हुई. दोनों कपल की शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. इन दोनों कपल ने भारतीय रीति-रिवाजों के मुताबिक सात फेरे लिए थे. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
विनी रमन का जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ. लेकिन विनी रमन की फैमली का तालुक्क भारत के तामिलनाडु से है. दरअसल, विनी रमन को ग्लेन मैक्सवेल काफी पसंद करते थे, लेकिन काफी समय तक विन्नी रमन ने ग्लेन मैक्सवेल को भाव नहीं दिया. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
ग्लेन मैक्सवेल और विन्नी रमन पहली बार 2012 में मिले. लेकिन दोनों कपल ने एक-दूसरे को 2017 में पहली बार डेट किया. इसके बाद दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती रहीं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
ग्लेन मैक्सवेल और विन्नी रमन ने एक-दूसरे को 5 सालों तक डेट किया. इसके बाद दोनों कपल साल 2022 में वैवाहिक बंधन में बंधे. दोनों की शादी की खास बात रही कि दोनों कपल ने भारतीय रीति-रिवाज से सात फेरे लिए. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
ऑस्ट्रेलिया के मैचों के अलावा आईपीएल समेत बाकी मैचों में विन्नी रमन ग्लेन मैक्सवेल की हौंसला-अफजाई करती नजर आती हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर विन्नी रमन काफी एक्टिव रहती हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)