India vs Australia: भारत के खिलाफ सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का एलान, स्टार बाहर
नवंबर महीने से शुरु हुए विदेशी दौरों पर गई भारतीय टीम अब विजय रथ पर सवार है. पहले ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज़ में 2-1 से शानदार जीत और उसके बाद न्यूज़ीलैंड के 4-1 से सफाए के बाद अब भारत की अगली परीक्षा इसी महीने 24 फरवरी से है.
10 फरवरी को आखिरी टी20 खेलने के बाद भारतीय टीम वापस वतन लौटेगी जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा. लेकिन जहां भारत के लिए ये अच्छी खबर है वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए सिरदर्द है कि वो भारत के सामना कैसे करेगी.
भारत के खिलाफ हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को टेस्ट सीरीज़ में धूल चटाई है लेकिन अब उनकी कोशिश होगी कि वो भारत में आकर कुछ ऐसा करें जिससे कि आने वाले विश्वकप में उनकी दावेदारी पक्की हो.
इसके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ शुरु हो रही पांच मैचों की वनडे सीरीज़ और 2 टी20 मुकाबलों के लिए टीम का एलान कर दिया है.
इस महत्वपूर्ण सीरीज में एरॉन फिंच ही टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि उनके लिए बुरी खबर ये है कि उनकी टीम के स्टार गेंदबाज़ मिशेल स्टार्क चोट की वजह से इस सीरीज़ का हिस्सा नहीं होंगे.
जबकि हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल मार्श को ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह नहीं मिली है. स्टार्क को श्रीलंका के खिलाफ कैनबरा में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के अंतिम दिन गेंदबाजी करते हुए चोट लगी थी.
भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के 27 साल के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन की जून 2018 के बाद टीम में वापसी हो रही है. उन्होंने 2018-19 बिग बैश लीग में अब तक सर्वाधिक 22 विकेट लिए जिसके कारण उन्हें टीम में जगह मिली है.
मिशेल मार्श के अलावा पीटर सिडल और बिली स्टैनलेक को भी बाहर किया गया है. दोनों खिलाड़ी पिछले महीने अपने घर में भारत के खिलाफ टीम में शामिल थे.
पीठ के निचले हिस्से में फ्रैक्चर से उबर रहे तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की गैर मौजूदगी में संयुक्त रूप से पैट कमिंस और एलेक्स कैरी उपकप्तान बनाए गए हैं.
टीम: एरॉन फिंच(कप्तान),पैट कमिंस,एलेक्स कैरी,जेसन बेहरेनडॉर्फ,नाथन कूल्टर नाइल,पीटर हैंड्सकॉम्ब,उस्मान ख्वाजा,नाथन लायन,शॉन मार्श,ग्लेन मैक्सवेल,झाए रिचर्डसन,केन रिचर्डसन,डार्सी शॉर्ट,मार्कस स्टोइनिस,एश्टन टर्नर,एडम जैम्पा.