IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैचों में इन गेंदबाजों का रहा है दबदबा, ये हैं टॉप-10 गेंदबाज
पूर्व ऑलराउंडर शॉन पोलाक भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए वनडे मुकाबलों में अब तक के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं. इन्होंने भारत के खिलाफ 33 मैचों में 24 की बॉलिंग औसत से 48 विकेट हासिल किए हैं.
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे में दूसरे सबसे सफल गेंदबाज भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले हैं. इस पूर्व स्पिनर ने 40 वनडे में 32 की बॉलिंग औसत से 46 विकेट चटकाए हैं.
इस लिस्ट में तीसरा नाम दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज एलन डोनल्ड का है. डोनल्ड ने 26 मुकाबले खेले हैं और इनमें 21 की बॉलिंग औसत से 46 विकेट निकाले हैं.
पिछले साल क्रिकेट को अलविदा कह चुके डेल स्टेन भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैचों में चौथे सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं. स्टेन ने महज 18 मैचों में ही 34 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान इनका बॉलिंग औसत 22 का रहा.
भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह इस लिस्ट में टॉप-5 में शामिल हैं. इन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 24 वनडे मुकाबलों में 31 की बॉलिंग औसत से 31 विकेट चटकाए हैं.
इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के एक और ऑलराउंडर शामिल हैं. जैक्स कैलिस ने भारत के खिलाफ 37 मैचों में 31 विकेट निकाले हैं.
लांस क्लूजनर ने भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए 23 मुकाबलों में 31 विकेट लिए हैं. उनका बॉलिंग औसत 24 का रहा है.
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ इस लिस्ट में आठवें पायदान पर हैं. इन्होंने 33 वनडे मुकाबलों में 28 विकेट हासिल किए हैं.
मोर्ने मोर्कल ने भारत के खिलाफ 20 वनडे मैचों में 27 की बॉलिंग औसत के साथ 28 विकेट निकाले हैं.
मखाया नतिनी ने भी भारत के खिलाफ 20 वनडे मैच खेले हैं. इन्होंने 28 की बॉलिंग औसत के साथ 25 विकेट चटकाए हैं. ये लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं.