वेस्टइंडीज़ की हार के साथ श्रीलंका ने विश्वकप 2019 में किया क्वालीफाइ
इंग्लैंड के साथ वनडे सीरीज़ के पहले मुकाबले वेस्टइंडीज की हार के साथ ही श्रीलंकाई टीम विश्वकप 2019 के लिए सीधे क्वालीफाइ कर गई है. विश्वकप 2019 में क्वालीफिकेशन के लिए 30 सितंबर 2017 तक रैंकिंग में टॉप-8 पर रहने वाली टीमें विश्वकप के लिए सीधे क्वालीफाइ कर पाएंगी. जिसकी रेस से अब वेस्टइंडीज़ की टीम पूरी तरह से बाहर हो गई है.
मौजूदा समय में वेस्टइंडीज़ टीम के 78 पॉइंट है. जबकि अब उसका इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे मैच जीतने के बाद भी क्वालीफिकेशन टाइम से पहले श्रीलंका के 86 पॉइंट से आगे निकलना नामुमकिन है.
अब वेस्टइंडीज़ के बाहर होने से ये साफ हो गया है कि 1996 की विश्वकप विजेता श्रीलंकाई टीम ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, इंडिया, न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बाद क्वालीफाइ करने वाली आखिरी टीम बन गई है.
विश्वकप के लिए सीधे क्वालीफाइ होने के बाद श्रीलंकाई कप्तान उपुल थरंगा ने खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा, 'ये बात जग-ज़ाहिर है कि श्रीलंकाई टीम एक मुश्किल वक्त से गुज़र रही है, लेकिन हम अपने फैंस का तहेदिल से शुक्रिया करना चाहते हैं जिन्होंने हर पल हम में विश्वास बनाए रखा.'
इसके अलावा थरंगा ने विश्वकप में दमदार वापसी की बात करते हुए कहा, 'आईसीसी टूर्नामेंट्स के साथ हमेशा श्रीलंकाई टीम चमकी है और एक बार फिर हम ऐसा ही कुछ करने की कोशिश करेंगे.'
इस हार के साथ वेस्टइंडीज़ की टीम की वर्ल्डकप 2019 में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है. अब वेस्टइंडीज़ की टीम को अगले साल 2018 में विश्वकप क्वालीफायर्स खेलने होंगे. जिसमें उसे अफगानिस्तान, ज़िम्बाब्वे और आयरलैंड जैसी टीमों से टक्कर लेनी होगी. इसके अलावा उसे आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग चैम्पियनशिप से आई टॉप-4 टीमें और आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिविज़न 2 से आई टॉप 2 टीमें से भी टक्कर लेनी होगी.
वर्ल्ड क्वालीफायर में रहने वाली टॉप 2 टीम विश्वकप 2019 की 10 टीमों की टैली को पूरा करेंगी. जो कि 2019 में इंग्लैंड में 30 मई से 15 जुलाई के बीच खेला जाएगा.