टीम इंडिया को बड़ा झटका, पहले तीन वनडे से बाहर हुए शिखर धवन
श्रीलंका के खिलाफ दौरे पर धमाकेदार फॉर्म में रहे टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज़ शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 3 वनडे से बाहर हो गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से ठीक पहले शिखर धवन का टीम इंडिया से बाहर होना टीम इंडिया के लिए बहुत बुरी खबर है.
जानकारी के मुताबिक शिखर की पत्नी की तबीयत खराब है और उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से पहले तीन मैचों में उन्हें बाहर रहने की इजाजत मांगी है.
शिखर धवन के इस अनुरोध को बीसीसीआई ने मानते हुए उन्हें छुट्टी दे दी है. जिसके बाद बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज़ के ज़रिए ये जानकारी दी.
हालांकि बीसीसीआई ने शिखर धवन की जगह टीम इंडिया में कोई रिप्लेसमेंट नहीं चुना है.
ऐसी संभावना जताई जा रही है कि शिखर की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा के साथ लोकेश राहुल या कप्तान विराट कोहली पारी की शुरुआत कर सकते हैं.
जबकि श्रीलंका दौरे पर मौके इंतज़ार में रहे अजिंक्ये रहाणे भी पारी की शुरूआत कर सकते हैं.
आपको बता दें कि अपनी बीमार मां को देखने के लिए शिखर धवन श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे और इकलौता टी20 मैच भी छोड़कर वापस स्वदेश लौट आए थे.