अपनी बीमार मां को देखने के लिए दौरा छोड़ वापस लौटेंगे शिखर धवन
दौरे पर लगातार 7 मैच जीतकर(3 टेस्ट और 4 वनडे) भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरी है. टीम इंडिया अब श्रीलंका के खिलाफ पांचवें और आखिरी वनडे मैच में कल उतरेगी तो उसका इरादा मेजबान का 5-0 से क्लीन स्वीप करने का होगा.
भारत पहले ही टेस्ट श्रृंखला 3-0 से जीत चुका है और उसके दबदबे को देखते हुए लग रहा है कि वनडे श्रृंखला भी 5-0 से अपने नाम कर लेगा.
लेकिन आखिरी वनडे और टी20 मैच से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है.
टीम इंडिया के स्टार और इनफॉर्म बल्लेबाज़ शिखर धवन अपनी बीमार को देखने के लिए दौरे से वापस लौट रहे हैं.
वो कोलंबो में खेले जाने वाले आखिरी वनडे और 6 सितंबर को खेले जाने वाले आखिरी टी20 में टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
शिखर धवन की वापसी के बाद बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने आखिरी वनडे और टी20 मैच में किसी भी रिपलेस्मेंट को भेजने से इंकार कर दिया है.
शिखर धवन चैम्पियंस ट्रॉफी से ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, वनडे और टेस्ट को मिलाकर उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा सीरीज़ में 3 शतक लगाए हैं.