ट्विटर पर कैप्टन मिताली राज को ट्रोल करना पड़ा मंहगा, ट्रोलर मिला करारा जबाव
महिला विश्वकप 2017 में भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रर्दशन किया लेकिन आखिरी वक्त पर भारतीय पारी लड़खड़ा गई और 9 रन से मैच हार कर टूर्नामेंट में उपविजेता टीम बनी.
भारतीय महिला टीम के इस प्रर्दशन को पूरे देश में सराहा गया और वापस लौटने पर उनको सम्मानित किया गया.
टीम की कप्तान मिताली राज ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल का प्रर्दशन किया और 6000 रन बनाने वाली विश्व की पहली महिला क्रिकेटर भी बनी.
एक तरफ जहां पूरे देश को इन महिला क्रिकेटरों पर गर्व है तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इन्हें लेकर भद्दे कमेंट कर रहे हैं.
दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर कप्तान मिताली राज को लेकर एक ट्विटर यूजर ने उनका मजाक बनाया.
कुछ दिन पहले मिताली राज एक प्रमोशनल इवेंट में शामिल हुईं थी, जिसके बाद उन्होंने ट्विटर अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें उनके साथ क्रिकेटर ममता माबेन, नूशिन अल खदीर और वेदा कृष्णमूर्ति भी थीं.
कैप्टन मिताली ने ट्विटर पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा 'आज क्या यादगार दिन था, इन खास महिलाओं के साथ खड़े होने का मौका मिला.'
ट्विटर पर मिताली राज के इस ट्वीट का यूजर्स ने खूब सराहा लेकिन एक यूजर ऐसा भी था जिसने मिताली को लेकर एक भद्दा कमेंट किया.
यूजर ने मिताली की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, 'सॉरी कैप्टन, हाहाहा, अच्छा नहीं दिखा. द फसीना वेट.'
इस भद्दे कमेंट से मिताली के फैन्स ही नहीं खुद मिताली को भी गुस्सा आया.
मिताली ने उस यूजर को करारा जवाब देते हुए दूसरे ट्वीट में लिखा, 'मैं आज जहां भी हूं. वहां इसलिए हूं क्योंकि मैंने मैदान पर पसीना बहाया है. मुझे इसमें शर्मिंदा होने का कोई कारण नजर नहीं आता.