धोनी की आलोचना कर फंसे चीफ सेलेक्टर ‘प्रसाद’, लोगों ने दी खुद के रिकॉर्ड्स देखने की सलाह!!
कप्तान एमएस धोनी इंडियन क्रिकेट का बहुत बड़ा नाम, शायद ही कोई भी क्रिकेटप्रेमी इनके खिलाफ किसी भी तरह के आरोप या बयान को बर्दाश कर सके. हाल ही में टीम इंडिया के चीफ सलेक्टर एमएसके प्रसाद ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धोनी की आलोचना की. जिसके बाद माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर प्रसाद बुरी तरह ट्रोल्स का शिकार हो गए. प्रसाद की कुछ ट्विटर यूजर्स ने जमकर खिंचाई की.
एमएसके ने हाल ही में कहा था कि 'अगर धोनी प्रदर्शन नहीं करेंगे, तो उनके विकल्पों को भी तलाशा जाएगा.'
प्रसाद ने सोमवार को कहा था, “मैं ईमानदारी से कहूं, तो चर्चाएं हर किसी के बारे में होती है. ऐसा नहीं है कि हमने धोनी पर बात नहीं की, अगर धोनी अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे, तो हम उनके विकल्पों के बारे में सोच सकते हैं.”
यहीं नहीं, एमएसके ने युवराज को टीम में नहीं लिए जाने पर भी कहा था, “युवराज का करियर खत्म नहीं हुआ है, हमने उन्हें आराम दिया है.” बता दें कि ‘धोनी के विकल्पों’ की तलाश की बात पर ही धोनी के प्रशंसक मुख्य चयनकर्ता प्रसाद पर भड़क गए और प्रसाद को ट्विटर पर जमकर फटकार लगाई.
एक ट्विटर यूजर निर्मल कुमार यादव ने बीसीसीआई, सहवाग और कोहली को टैग करते हुए लिखा, “प्लीज! कोई व्यक्ति इन्हें अपना रिकॉर्ड देखने को कहे, फिर ये धोनी पर बात करे, समझे मिस्टर एमएसके प्रसाद.” बता दें कि धोनी के इस फैंस ने चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद के रिकॉर्ड को दर्शाते हुए एक चार्ट को अटैच करके ट्वीट किया है.
एक दूसरे यूजर प्रदीप गुंड ने प्रसाद की आलोचना करते हुए लिखते हैं, “इस स्टेटमेंट से पहले एमएसके प्रसाद को कोई नहीं जानता था. आप यह ना भूलिए, कि आपको धोनी पर की गई टिप्पणी की वजह से ही पहचान मिली है.”
एक दूसरे यूजर देव ने लिखा है, “मैं यह समझ नहीं पा रहा हूं, कि एमएसके प्रसाद टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर पद के लिए कैसे एलिजिबल हैं ?”
एक यूजर बिपीन सिंह ने लिखा है, “मिस्टर प्रसाद पहले आप क्रिकेट का ‘एबीसीडी’ सीख कर आइए, फिर धोनी और युवी जैसे लिजेंड्स पर कोई कमेंट करें.”