भारत के स्वतंत्रता दिवस पर शाहिद अफरीदी ने किया ट्वीट
भारतवर्ष आज अपना 71वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर पूरे देश में जश्न का माहौल है. पूरे देश के साथ ही टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर्स ने भी आज़ादी की इस सालगिरह पर देश को बधाई संदेश दिए.
जिनमें वीरेंदर सहवाग, आर अश्विन, मोहम्मद शमी से लेकर कई और सितारों ने ट्वीट किए हैं.
भारतीय क्रिकेटर्स की इस कड़ी में एक पाकिस्तानी भी जुड़ गया है. जी हां हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की.
अफरीदी ने भी भारत की आज़ादी के मौके पर एक ट्वीट किया है.
शाहिद अफरीदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'स्वतंत्रता दिवस की बधाई इंडिया! पड़ोसी तो पड़ोसी ही रहते हैं!!! तो आइये हम लोग शांति, प्यार और सहिष्णू बने और मानवता को और मजबूत करें.'
शाहिद अफरीदी इससे पहले भी भारत और पाकिस्तान की दोस्ती को लेकर कई बार बात कर चुके हैं.
उन्होंने पहले भी बताया है कि युवराज और धोनी जैसे भारत के दिग्गज क्रिकेटर्स के साथ उनके अच्छे संबंध रहे हैं.
हाल ही में विराट कोहली ने शाहिद अफरीदी के फाउंडेशन को अपना बैट डोनेंट किया था, जिसके बाद अफरीदी ने उन्हें थैंक्स भी कहा था.
जबकि पहले भी भारतीय क्रिकेट टीम ने शाहिद अफरीदी को उनकी विदाई के समय विराट कोहली की जर्सी पर सभी खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ कर भेंट किया था.