50वें टेस्ट में शानदार शतक के साथ चेतेश्वर पुजारा के नाम दर्ज हुआ यह बड़ा रिकॉर्ड
श्रीलंका के खिलाफ जारी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच के पहले दिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का प्रर्दशन करते तीन विकेट पर 344 रन बना लिए हैं.
टीम इंडिया की ओर से चेतेश्वर पुजारा और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शानदार शतक जड़ा.
इस शतक के साथ ही टेस्ट करियर का 50वां मैच खेल रहे पुजारा ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया.
पुजारा भारत की ओर से सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गए हैं.
पुजारा ने यह बड़ा कारनामा टेस्ट क्रिकेट की 84वीं पारी में किया.
पुजारा के अलावा पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने भी टेस्ट की 84वीं पारी में 4000 रन पूरा किए थे.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम संयुक्त रूप से सुनिल गावस्कर और विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग का है जिन्होंने मात्र 81 पारी में ही 4000 रनों के आंकड़े को पार कर लिया.
इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर चौथे स्थान पर हैं. सचिन के नाम 4000 रन बनाने का यह रिकॉर्ड उनकी 86वीं पारी में दर्ज हुआ.