ग्रेटर नोएडा में टीम इंडिया के क्रिकेटर परविंदर अवाना पर हमला
टीम इंडिया के लिए खेले क्रिकेटर परविंदर अवाना पर बीती रात हमला हो गया. ये पूरी घटना ग्रेटर नोएडा के कासना साइट-4 पर हुई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पांच लोगों ने उनपर हमला किया. जिसके बाद वो मौका ए वारदात से फरार हो गए.
पुलिस ने बताया कि अवाना जब हरिद्वार से लौट रहे थे तो हमलावरों ने कासना साइट-4 स्थित बर्फ फैक्ट्री के पास उन पर हमला किया. हमलावर घनगोला गांव के रहने वाले थे.
कासना पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने बताया कि, 'हरिद्वार से लौटते वक्त कासना में उनकी गाड़ी ने एक गाड़ी को पार किया. जिसमें 5 आदमी और एक महिला सवार थे. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच बहस होने लगी. इस पर अवाना ने मामले में बीचबचाव करने की कोशिश की लेकिन उसके बाद दूसरे पक्ष ने अवाना पर हमला कर दिया.'
आपको बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब अवाना के साथ इस तरह की घटना हुई हो. इससे पहले भी 2014 में परविंदर अवाना की पिटाई हुई थी. उस वक्त एक पुलिसकर्मी ने उन्हें परिचय बताने के बावजूद पीटा था. कार पार्किंग को लेकर क्रिकेटर परविंदर अवाना और ट्रैफिक पुलिस के दरोगा के बीच विवाद हो गया था जिसके बाद दरोगा ने अवाना की पिटाई कर दी थी. हालांकि बाद में एसएसपी ने दरोगा को निलंबित कर दिया था.
दिल्ली में जन्में अवाना ने साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था. लेकिन उस सीरीज़ के बाद उन्हें दूसरा मौका नहीं मिला. परविंदर अवाना ने साल 2016 में आखिरी बार किंग्स इलेवन पंजाब के लिए आईपीएल मैच खेला था. इसके अलावा अवाना दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट भी खेले हैं. उन्होंने दिल्ली के लिए 62 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं.