पाक के खिलाफ 10 मैचों में दस बार विजेता बनी हैं टीम इंडिया की धाकड़ लड़कियां
महिला वर्ल्ड कप के अपने तीसर मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 95 रनों से हरा दिया है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए. बाद में 170 रनों का पीछा कर रही पाकिस्तान की पूरी टीम 38.1 ओवर में सिर्फ 74 रन ही बना सकी.
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 10 वनडे मैच हुए हैं और आपको जानकर हैरानी होगी की टीम इंडिया ने सभी मैचों में पाकिस्तान को पटखनी दी है.
भारत और पाकिस्तान की टीमें अब तक 3 बार आईसीसी वर्ल्ड कप में भी आमने-सामने आ चुकी हैं.
टीम इंडिया के फैंस के लिए खुशी की बात ये है कि भारत ने पाकिस्तान को आईसीसी वर्ल्ड कप में भी तीनों बार हराया है.
वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को पहली बार साल 2009 में दस विकेट से हराया था. भारत को दूसरी जीत पिछले वर्ल्ड कप में कटक में हासिल हुई जहां भारतीय महिला टीम छह विकेट से विजयी रही थी.