बुमराह की नो बॉल के जरिए जयपुर पुलिस ड्राइवरों को दे रही है चेतावनी
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 180 रनों के बड़े अंतर से हराकर पहली बार चैंपियन बनी. लेकिन पाकिस्तान की इस जीत में भारतीय गेंदबाजों का खराब प्रर्दशन का भी योगदान रहा.
चैंपियंस ट्रॉफी के प्रबल दावेदार भारतीय टीम फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन कप्तान का ये फैसला पूरी तरह गलत साबित हुआ और पाकिस्तान ने भारत के सामने 339 रनों का विशाल लक्ष्य दे दिया.
पारी के पहले ही ओवर में 3 रन पर बल्लेबाजी कर रहे फखर जमां को उस वक्त एक बड़ा जीवनदान मिला जब वे जसप्रित बुमराह की नो बॉल पर कैच आउट हो गए थे. इसके बाद फखर जमां ने 114 रनों की पारी खेली.
बुमराह के इसी नो बॉल को अब राजस्थान की जयपुर ट्रैफिक पुलिस ड्राइवरों को सचेत करने के लिए इस्तेमाल कर रही है.
दरअसल जयपुर ट्रैफिक पुलिस वाहन चालकों को बुमराह की इस तस्वीर के जरिए यह चेतावनी दे रही है कि अगर आपने लाइन पार किया तो आपके लिए यह मंहगा साबित हो सकता है.
बुमराह ने इस फोटो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट कर कहा, ''बहुत अच्छे जयपुर पुलिस ये दिखाता है कि आप अपने देश के लिए बेस्ट देने वालों को कितना सम्मान देते हैं.'' हालांकि बुमराह ने अपने इस ट्वीट को डिलिट कर दिया.