राशिद लतीफ ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ों को बताया भारत का 'बाप'
चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत की 180 रनों से हार के बाद पाकिस्तान के कुछ पुराने क्रिकेट जमकर बयानबाज़ी कर रहे हैं. जिसमें पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ का नाम भी शामिल है.
हाल में वीरेंदर सहवाग के साथ सोशल मीडिया पर उलझने वाले राशिद ने टीम इंडिया की हार के बाद भी एक ट्वीट किया है.
लतीफ ने ट्वीट करते हुए कहा, ' पाकिस्तानी टीम तुम्हें जीत की बधाई, तुमने हमें गर्व करने का मौका दिया है!!'
लेकिन बवाल इस ट्वीट पर नहीं बल्कि मैच के दौरान किए गए उनके एक और ट्वीट पर है.
लतीफ ने सहवाग और रिषी कपूर पर निशाना साधते हुए कहा, 'डिअर सहवाग और रिषी कपूर, बाप गेंदबाज़ी कर रहा है...टांगे तो नहीं कांप रही?'
इससे पहले बाप-बेटे वाले बयान को लेकर सहवाग और लतीफ में नोंकझोंक हुई थी. दरअसल सहवाग ने पहले कहा था कि भारत बाप है और पाकिस्तान बेटा.
जिसके बाद राशिद लतीफ ने कहा था कि सहवाग को मुंह का बवासीर हुआ है.
लतीफ के इस वीडियो बयान के जवाब में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ मनोज तिवारी ने भी एक वीडियो जारी कर राशिद लतीफ को खरी खोटी सुनाई थी.