इंग्लैंड के लिए सबसे तेज़ 10 शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बने जो रूट
जो रूट की कैरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी(नाबाद 133 रन) की मदद से मेजबान इंग्लैंड ने आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी के पहले मैच में आज बांग्लादेश को आठ विकेट से हरा दिया. सभी तस्वीरें: AFP
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज तामिम इकबाल के 128 रन की मदद से छह विकेट पर 305 रन बनाये. जवाब में इंग्लैंड ने 16 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया जिसके लिये रूट ने दसवां वनडे शतक लगाते हुए 129 गेंद में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 133 रन बनाये.
इसके साथ ही रूट इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 10 वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं.
उन्होंने वनडे की महज़ 84 पारियों में ये कारनामा कर दिखाया.
उनके अलावा इंग्लैंड के लिए 10 वनडे शतक लगाने वालो में सिर्फ मार्कस ट्रेस्कॉथिक और इओन मॉर्गन आते हैं.
इससे पहले ये रिकॉर्ड स्टाइलिश बल्लेबाज़ ट्रेस्कॉथिक के नाम था. उन्होंने 106 वनडे पारियों में 10 वनडे शतक लगाए थे.
वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर इंग्लिश कप्तान इओन मॉर्गन का नंबर आता है. उन्होंने 145 पारियों में 10 वनडे शतक लगाए थे.