दिल्ली को मिली हार के बावजूद क्रिस मॉरिश ने रचा इतिहास!
मुंबई और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेले गए आईपीएल सीजन-10 के 25वें मुकाबले में गेंदबाजों के दमदार प्रर्दशन के दम पर मुंबई ने दिल्ली को 14 रनों से हराकर इस में लगातार छठी जीत दर्ज की है. फोटो क्रेडिट: (BCCI,IPL)
दिल्ली के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के फ्लॉप होने के बाद ऑलाराउंडर क्रिस मॉरिश और कगिसो रबादा ने मिलकर टीम को शर्मनाक हार से बचाया. फोटो क्रेडिट: (BCCI,IPL)
दिल्ली को मिली हार बावजूद क्रिस मॉरिश ने अर्द्धशतकीय (52) पारी खेलकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया. फोटो क्रेडिट: (BCCI,IPL)
मॉरिश आईपीएल के इतिहास में दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अर्द्धशतक जड़ा है. फोटो क्रेडिट: (BCCI,IPL)
मॉरिश से पहले मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले हरभजन सिंह ने साल 2015 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आठवें नंबर बल्लेबाजी करते ताबड़तोड़ 64 रनों की पारी खेली थी. फोटो क्रेडिट: (BCCI,IPL)