बिना किसी फील्डर की मदद से पाकिस्तानी लड़के ने चटकाए 10 विकेट
एक पारी में 10 विकेट लेना एक ऐसा कारनामा है जो अंतराष्ट्रीय क्रिकेट तो क्या क्रिकेट के किसी भी स्तर पर लेना आसान नहीं है.
लेकिन पाकिस्तान के युवा गेंदबाज़ मोहम्मद अली ने अंडर-19 तीन दिवसीय अंतर जिला मैच में ये कारनामा कर दिखाया.
जिला इंटर स्टेट अंडर-19 टूर्नामेंट में ज़ोन 3 और ज़ोन 7 के बीच खेले गए मुकाबले को ज़ोन 3 ने मोहम्मद अली की शानदार गेंदबाज़ी की मदद से जीत लिया.
टॉस जीतकर ज़ोन 3 की टीम ने ज़ोन 7 को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया और ज़ोन 7 की टीम पहली पारी में 72 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई जिसमें अली ने 2 विकेट चटकाए.
लेकिन असली कमाल हुआ दूसरी पारी में जब ज़ोन 3 टीम ने पहली पारी में 290 रन बनाकर ज़ोन 7 पर 218 रनों की बढ़त हासिल की. जिसके जवाब में ज़ोन 7 एक बार फिर बल्लेबाज़ी करने आया. इस बार अली ने ऐसी तूफानी गेंदबाज़ी की कि विरोधी टीम 23 रनों पर ऑल-आउट हो गई.
अली ने 10 में से 9 बल्लेबाज़ों को क्लीन-बोल्ड किया, जबकि एक बल्लेबाज़ को एलबीडबल्यू आउट गया.
हालांकि मो. अली का यह प्रदर्शन रिकॉर्ड बुक में शामिल नहीं हो पाया, क्योंकि इस जिलास्तरीय मुकाबले को आधिकारिक दर्जा प्राप्त नहीं था.
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ अनिल कुंबले और जिम लेकर ने एक पारी में 10-10 विकेट अपने नाम किए हैं.