ICC क्रिकेटर ऑफ द इयर बनने पर अश्विन को मिली बधाई
आईसीसी के द्वारा जारी साल 2016 के अवार्ड्स में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन को साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर और सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर चुना गया है. अश्विन ने इस साल अपनी गेंद और बल्ले से बहुत शानदार प्रदर्शन किया.
अश्विन रवि, दिग्गज राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के बाद तीसरा भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्हें क्रिकेटर ऑफ द इयर का अवार्ड मिला. अश्विन की इस खास उपलब्धि के बाद टीम इंडिया के कई दिग्गज़ों ने उन्हें बधाई संदेश भी भेजे.
टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले ने लिखा, 'तुम ये अवार्ड डिज़र्व करते थे, आईसीसी का क्रिकेटर ऑफ द इयर का अवार्ड जीतने पर बहुत-बहुत बधाई.'
कोच कुंबले के अलावा पूर्व बल्लेबाज़ वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, 'आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द इयर बनने पर बधाई, मुझे उम्मीद है कि तुम आगे भी बल्लेबाज़ों के इर्द-गिर्द अपनी फिरकी का जाल बुनते रहोगे.'
लक्ष्मण के बाद टीम इंडिया के एक और स्टार स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा, 'अश्विन के लिए ये साल शानदार रहा! आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द इयर जीतने के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं.'
अश्विन के साथी खिलाड़ी गौतम गंभीर ने भी ट्वीट कर कहा, 'आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द इयर अवार्ड जीतने के लिए बहुत बधाई, तुम इसे डिज़र्व करते थे.'
इन सबके साथ वीरेंद्र सहवाग का बधाई संदेश भी आया जिसका फैंस के साथ-साथ अश्विन रवि को भी बेसब्री से इंतज़ार रहा होगा. सहवाग ने कहा, 'बधाई हो आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द इयर आर अश्विन, तुम हर परिस्थिती में खुद को आलू की सब्ज़ी की तरह एडजस्ट कर लेते हो.'