चुनाव से ठीक पहले इस बड़ी पार्टी में जा सकते हैं हरभजन!
बीते साल शादी के बंधन में बंधे टीम इंडिया के स्टार स्पिनर हरभजन सिंह अब क्रिकेट और शादी के मैदान के अलावा एक और नया मैदान तलाशने में जुट गए हैं.
जी हां साल 2015 से टेस्ट और वनडे टीमों से बाहर चल रहे टीम इंडिया के क्रिकेटर हरभजन सिंह को कांग्रेस में शामिल करने की कोशिशें हो रही हैं.
कई अहम समाचार पत्र और वेबसाइट्स के मुताबिक पंजाब विधानसभा चुनाव में भज्जी को जालंधर से टिकट दिया जा सकता है.
जिसके लिए हरभजन ने 6 महीने पहले भी पार्टी के स्टेट प्रेसिडेंट रहे अमरिंदर सिंह से मुलाकात की थी और ऐसा बताया भी जा रहा है कि वो लगातार कांग्रेस के टच में भी रहे हैं.
इसके साथ ही ऐसी भी खबरें हैं कि अमरिंदर सिंह ने भी हरभजन का पार्टी में आने का स्वागत किया है.
हाल ही में पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी छोड़ने वाले नवजोत सिंह सिद्धू भी कांग्रेस के कॉन्टैक्ट में बताए जा रहे हैं.
हालांकि उनकी पत्नी नवजोत कौर पहले ही कांग्रेस में शामिल हो चुकी हैं और सिद्धू के भी जल्दी कॉंग्रेस के साथ जुड़ने की खबरें सामने आ रही हैं.