टीम इंडिया की जीत पर पाकिस्तानी पत्रकार ने उठाए सवाल, मिल करारा जवाब!
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ को भारतीय क्रिकेट टीम ने 4-0 से अपने नाम किया है. जिसके बाद वर्ल्ड क्रिकेट में उसकी जमकर तारीफ हो रही है.
लेकिन भारतीय टीम के इस प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के कुछ पत्रकार बौखला गए हैं और टीम इंडिया की इस जीत को अपने ट्वीट के ज़रिए मामूली जीत करार दिया है.
पाकिस्तान के एक पत्रकार उमर कुरैशी ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'भारत ने घर में इंग्लैंड को 4-0 से हरा दिया, आह. घर में शेर, बाहर खरगोश, यही है टीम इंडिया.'
लेकिन जब टीम इंडिया का ज़िक्र करते हुए कोई पाकिस्तानी पत्रकार ऐसे शब्दों का प्रयोग करें तो भारतीय क्रिकेट फैंस का जबाव आना तो लाज़मी है. एक भारतीय फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आप लोग तो अपने घर में भी टाइगर नहीं बन सकते दूसरे देश में खाक बनोगे.'
हालांकि इसके बाद उमर ने एक और ट्वीट में लिखा, 'इंग्लैंड के खिलाफ 4-0 से सीरीज जीतने पर भारतीय मीडिया उन्मादित है. वे भूल गए कि यह घर की सीरीज है. जो कि Zzzzzz जैसी है.'
एक और भारतीय फैन ने लिखा,‘एक पाकिस्तानी को क्या पता होगा कि घर में सीरीज जीतना किसे कहते हैं? पाकिस्तान में आतंक के चलते कई साल से विदेशी टीमें दौरा नहीं करतीं.’’
देखें कुछ और ऐसे ही ट्वीट्स