IN PICS: टीम इंडिया के अबतक के पांच सबसे बड़े स्कोर
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत ने 759 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर रिकॉर्ड कायम कर दिया. आइए जानते हैं इससे पहले टीम इंडिया के द्वारा बनाए गए अब तक के पांच सबसे बड़े स्कोर बारे में.
साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ वानखेड़े में खेले गए टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 726 रन बनाकर पारी घोषित किया था. टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 24 रनों से अपने नाम किया था.
श्रीलंका के खिलाफ ही साल 2010 में कोलंबो में खेले गए टेस्ट मैच में मेजबान टीम के 642 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने 707 रन बना बनाए लेकिन इस मैच का परिणाम ड्रॉ रहा था.
साल 2004 में ऑस्ट्रे्लिया दौरे पर गई टीम इंडिया ने सिडनी टेस्ट में 705 रन पर पारी घोषित कर इतिहास रच दिया था. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया बीच खेला गया यह मुकाबला ड्रॉ पर छूटा था.
साल 1986 में कानपुर के ग्रीन पार्क में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए इस ड्रॉ मुकाबले में टीम इंडिया ने 676 रनों का स्कोर खड़ा किया था.