INDvsENG: तीहरे शतक के साथ रिकॉर्ड के सरताज बने नायर
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए करूण नायर ने नाबाद तीहरे शतक के साथ इतिहास रच दिया है.
नायर टेस्ट करियर के पहले शतक को तीहरे शतक में बदलने वाले दुनिया के तीसरे और भारत के पहले बल्लेबाज बने. नायर से पहले गैरी सोबर्स और बॉब सिम्पसन ने अपने पहले शतक के रूप में ही तीहरा शतक लगाया था.
नायर ने अपनी तीसरी ही पारी में तीहरा शतक लगा कर सबसे तेज तीहरे शतक तक पहुंचने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले लेन हटन ने 9वीं पारी में तीहरा शतक लगाया था.
भारत की ओर से पहले शतक के रूप में सबसे बड़ा स्कोर पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली के नाम था. कांबली ने इंग्लैंड के खिलाफ 1993 में 224 रन बनाए थे. 4
नायर ने 381 गेंदो का सामना करते हुए 32 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 303 रन बनाए. 25 साल का यह क्रिकेटर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट क्रिकेट में भारत दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने तीहरा शतक जड़ने का कारनामा किया है.
इतना ही नहीं इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नायर ने पूर्व टेस्ट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के 224 रनों की पारी के रिकॉर्ड को भी तोड़ा. धोनी ने साल 2013 में इसी मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 224 रनों की पारी खेली थी.