बर्थडे स्पेशल: स्केटिंग के शौकीन कैसे बने टीम इंडिया के 'युवराज'
बचपन में टेनिस और रोलर स्केटिंग खेलने वाले टीम इंडिया के 'युवराज' और सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. युवराज का जन्म 12 दिसंबर 1981 को चण्डीगढ में हुआ था. (फोटो क्रेडिट: ट्विटर)
महज 19 साल की उम्र में वनडे क्रिकेट से टीम इंडिया में कदम रखने वाले युवराज सिंह ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में बेहतरीन खेल का प्रर्दशन किया और कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया जिनमें कुछ रिकॉर्ड तो ऐसे हैं जो आज तक नहीं टूट पाएं हैं. (फोटो क्रेडिट: ट्विटर)
युवराज सिंह टी-20 फार्मेट के एक बेहतरीन खिलाड़ी माने जाते है लेकिन युवी ने टीम इंडिया के लिए सभी फॉर्मेट में कई अहम मौकों पर जीत दिलाई है चाहे वो लॉर्डस के मैदान पर नेटवेस्ट सीरीज का फाइनल मैच हो या 2007 में खेला गया टी20 वर्ल्डकप का फाइनल या फिर 2011 में वनडे वर्ल्डकप का फाइनल मैच. आइए नजर डालते हैं युवराज के ऐसे ही कुछ रिकॉर्डस पर. (फोटो क्रेडिट: ट्विटर)
युवराज सिंह टीम इंडिया के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें अंडर 15, अंडर 19 और वनडे विश्व कप में उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था वहीं टी-20 में उन्हें बेस्ट प्लेयर चुना गया था. (फोटो क्रेडिट: ट्विटर)
युवराज सिंह के नाम टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 12 गेंदो में अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड है जिसे अभी तक दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है. (फोटो क्रेडिट: ट्विटर)
टी-20 इंटरनेशल क्रिकेट में युवी इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टूअर्ट ब्रॉड की एक ओवर के 6 गेंद पर 6 छक्के लगाकर सनसनी मचा दी थी. टी-20 में एक ओवर में 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड अब तक कायम है. (फोटो क्रेडिट: ट्विटर)
युवी क्रिकेट जिस मजबूत इरादे क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाजी करते है उतने ही मजबूत वे अपने नीजि जीवन में भी हैं. साल 2011 में वर्ल्डकप के बाद युवी कैंसर से पिड़ित हो गए थे लेकिन युवराज ने हार नहीं मानी और कैंसर को मात देकर एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर धमाकेदार वापसी की. (फोटो क्रेडिट: ट्विटर)
युवराज सिंह टीम इंडिया के लिए अब तक 40 टेस्ट, 293 वनडे और 55 टी-20 मैच खेल चुके हैं. युवी ने टेस्ट में 1900, वनडे में 8329 और टी-20 में 1134 रन अपने नाम किए हैं. (फोटो क्रेडिट: ट्विटर)