सचिन समेत कई बड़े क्रिकेटर्स ने दी जयललिता को श्रद्धांजलि
लंबी बीमारी के बाद तमिलनाडु की सीएम जे. जयललिता के निधन पर टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है.
पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने अपना शोक प्रकट किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. सहवाग ने ट्वीट कर लिखा, “ईश्वर उनकी आत्मा को शांती दें. परिजनों और करीबी को इस सदमें से उबरने के लिए ईश्वर उन्हें शक्ति दें.”
लिजेंड सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट कर अपने भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, 'सबकी प्यारी तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की मृत्यु से दुखी हूं. इश्वर इस दुख की घड़ी से निकलने में मदद करे.'
सचिन के अलावा टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने कहा, 'क्रिया की अंतिम प्रक्रिया खत्म हो रही है, एक क्रांतिकारी जीवन का अंत. उन्होंने हमें महिला शक्ति और नेतृत्व करना सिखाया. उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से श्रृद्धांजलि अर्पित की गई जो कि हम सबके लिए एक उदाहरण है. रेस्ट इन पीस जया.'
पूर्व टेस्ट बल्लेबाज़ वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट कर कहा, 'जयललिता की मृत्यु से दुखी हूं, इश्वर उनकी आत्मा को शांते दे. 'दुख की इस घड़ी में मेरी प्रार्थना तमिलनाडु की जनता के साथ है.'
दिनेश कार्तिक ने भी जयललिता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, 'इश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. 'आयरल लेडी, रेस्ट इन पीस अम्मा.'
जयललिता ने चेन्नई के अपोलो अस्पताल में सोमवार रात 11.30 अंतिम सांस ली. जैसे ही उनकी मौत की खबर आई, उनके समर्थक फूट-फूटकर रोने लगे.
बीते दिन जयललिता के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के बाद मारीन बीच पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके निधन के बाद तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है.