जीत के साथ कोहली ने की धोनी की बराबरी
मोहाली में खेले गए तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को मैच के चौथे दिन ही 8 विकेट से हरा कर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.
इस जीत के साथ ही टीम इंडिया और कप्तान विराट कोहली ने नया रिकॉर्ड बनाया है. कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने पूरे 23 साल बाद दो लगातार टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हराया है.
इससे पहले साल 1993 में मोहम्मद अजहरुद्दिन के कप्तानी में खेले गए मुकाबलों में भारत ने इंग्लैंड को लगातार तीन टेस्ट में मात दी थी. उससे कपिल देव(1986), अजित वाडेकर(1972-73) और नरी कॉन्ट्रेक्टर (1961-62) ने लगातार दो मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाई थी.
तीसरे टेस्ट में जीत के साथ कप्तान विराट कोहली ने पूर्व टेस्ट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के कप्तान के तौर पर करियर के पहले 20 मैचों में 12 मैच जीतने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. दोनों ने अपने शुरुआती 20 मैचों में 12 मुकाबलों में जीत, 6 मुकाबले ड्रॉ खेले थे जबकि दो मैच हारे थे.
मोहाली टेस्ट में मिली जीत के साथ ही टीम इंडिया बिना हारे हुए 16 मैच पूरे कर लिए हैं. एक और मैच के साथ टीम इंडिया का एक नया रिकॉर्ड बन जाएगा.
इससे पहले साल 1985 से 1987 के बीच भारतीय टीम को 17 मैच में हार नहीं मिली थी.