500-1000 के नोट बंद करने के बाद आया स्पोर्ट्स सितारों का रिएक्शन
कल रात पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संदेश देते हुए बड़ा एलान किया कि आज से 500 रुपये और 1 हजार का नोट बंद कर दिया जाएगा. इसे ब्लैकमनी रोकने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है. इस ऐलान के बाद स्पोर्ट्स सेलेब्स ने भी ट्वीट के जरिए इस बड़े कदम के लिए पीएम मोदी को बधाई दी है. आइये जानें किसने क्या कहा:
अनिल कुंबले: आज पीएम नरेन्द्र मोदी का बड़ा फैसला(मैसिव गुगली). बहुत बढ़िया सर! आप पर गर्व है!
हरभजन सिंह: ब्लैकमनी पर शिकंजा कसने के लिए 500-1000 के नोटों पर बैन पीएम मोदी जी का बड़ा फैसला(मैसिव सिक्सर) बहादुरी भरा कदम! आप पर गर्व है!
मैरीकॉम: नई करेंसी हमारे देश के लिए बेहतर भविष्य बनाएगी, शानदार-शानदार फैसला और सही नीति
मोहम्मद कैफ: आज रात से 500 औैर 1000 के नोट बैन करना एक अच्छा फैसला, 'समय और गुपचुप तरीके से लिए गए फैसले की विश्व कर रहा है प्रशंसा.'