शोएब ने बेटे को हाथ में लेकर कहा 'अब तक का सबसे बेहतरीन कैच'
पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी अपनी कमज़ोर अंग्रेजी के लिए सुर्खियां बटौरते रहे हैं और इस बार तो एक बहुत बड़ी खुशी के मौके पर पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज़ी शोएब अख्तर इसका शिकार हो गए.
पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ अख्तर पिता बन गए हैं उनके घर एक बेटे ने जन्म लिया.
खुद शोएब ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर साझा कर ये जानकारी दी. शोएब ने लिखा, 'मुझे ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मैं और बेगम बेबी ब्वॉय के पेरेंट्स बन गए हैं. क्या फीलिंग है... अल्लाह का शुक्रिया.'
लेकिन इसके थोड़ी देर बाद ही शोएब अख्तर ने एक और ट्वीट किया और वो वहां गलती कर पाए. शोएब ने लिखा, 'मां और लिटिल एंजल ठीक हैं. एक जिंदगी को इस दुनिया में लाना सबसे बड़ा चमत्कार है. रावलपिंडी एक्सप्रेस अब एक प्राउड पापा है.'
जबकि इससे ठीक पहले शोएब ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि उनकी खूबसूरत बेगम ने बेटे को जन्म दिया है.
लेकिन भले ही ट्वीट में गलती की हो पर इस मौके पर शोएब बेहद खुश हैं. उन्होंने अपने बेटे के साथ तस्वीर साझा कर लिखा, 'मेरे हाथों ने अब तक का बेशकीमती कैच लपका...वाह क्या फीलिंग है!!!!'