फैन के सवाल पर पाकिस्तान को लेकर आया सहवाग का करारा जवाब
हाल में 19 अक्टूबर के दिन जब भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरा वनडे मुकाबला खेल रही थी तब ही टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ और मौजूदा समय में कॉमेंट्री में छाए वीरेंद्र सहवाग अपना जन्मदिन मना रहे थे.
इस खास मौके पर टीम इंडिया के इस दिग्गज को क्रिकेट के बड़े-बड़े स्टार्स के साथ-साथ बॉलीवुड से भी जन्मदिन की शुभकामनाए मिली.
इस खास मौके पर सहवाग ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस से मिली जन्मदिन की बधाई का जवाब देकर ये बता दिया कि वो अपने फैंस के दिलों में अब भी राज करते हैं.
सहवाग ने जन्मदिन पर अपने सोशल मीडिया पर आस्क सहवाग हैशटेग के साथ अपने फैंस से सवाल-जवाब किए जिसमें कई फैन्स ने उनसे क्रिकेट जगत से जुड़े कई सवाल पूछे.
लेकिन एक सवाल जो वायरल हो गया वो है पाकिस्तान को लेकर पूछा गया सवाल. देब नाम के एक फैन ने सहवाग से पूछा कि 'पाजी किस गेंदबाज़ को देखकर आपको सबसे अधिक खुशी होती थी.?'
इसके जवाब में सहवाग ने अपने विस्फोटक अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि 'कोई भी पाकिस्तानी गेंदबाज़.' सहवाग के इस जवाब से उनके फैन खुश हो गए और इस ट्वीट पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी.
पाकिस्तान के खिलाफ खेली मुल्तान में खेली गई सहवाग की 309 रनों की पारी आज हर फैन के ज़हन में जिंदा है. वहीं उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाज़ों को अपने बल्ले से खूब मार भी खिलाई है.