आउट करने के बाद बटलर से भिड़ गए बांग्लादेशी खिलाड़ी
बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच मीरपुर में खेले गए दूसरे वनडे में मेजबान बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 34 रन से हरा दिया.
लेकिन मैच के बाद मेजबान टीम को बड़ा झटका लगा. टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा और बल्लेबाज सब्बिर रहमान पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगा.
दोनों इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर के आउट होने के बाद ज्यादा ही उत्तेजित हो गए थे और मैच के दौरान बहस करते दिखे.
इंग्लैंड की पारी के 28वें ओवर में बांग्लादेश के 238 के जवाब में इंग्लैंड 6 विकेट पर 123 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था. इस बीच तस्कीन अहमद की गेंद पर बटलर के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की गई जिसे मैदानी अंपायर ने ठुकरा दिया. इस पर बांग्लादेश ने रिव्यू मांगा, जिस पर थर्ड अंपायर ने बटलर को आउट करार दे दिया.
आउट होने के साथ बांग्लादेशी खिलाड़ी जश्न मनाने लगे, इस जश्न के दौरान बटलर को कुछ कहा गया जिसपर वो वापस आए और बांग्लादेशी खिलाड़ियों से भिड़ गए.
मामला यहीं खत्म नहीं मैच खत्म होने के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से मिल रही थी उस दौरान भी इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और तमीम इकबाल के बीच बहस देखने को मिली.
मैदान में हुए झड़प को लेकर बांग्लादेश के दो खिलाड़ियों पर जुर्माना लगा तो वहीं इंग्लैंड के कप्तान को चेतावनी दी गई.