'विराट एंड कंपनी' के पास आया 64 साल पुराने इतिहास को बदलने का मौका
पहले टेस्ट मुकाबले में धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया विरोधियों पर भारी पड़ने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
लेकिन इस मुकाबले में कप्तान विराट और टीम इंडिया के पास एक ऐसा मौका है जो अब से पहले वेस्टइंडीज़ गए किसी भी भारतीय कप्तान के नसीब में नहीं आया.
जी हां भारतीय टीम ने इस सीरीज़ से पहले 10 बार वेस्टइंडीज़ का दौरा किया है लेकिन कभी भी किसी भी भारतीय टीम ने यहां 1 से ज्यादा मैच नहीं जीते. इस बार विराट के पास ये सुनहरा अवसर आया है.
अगर विराट की सेना ने ये मैच जीत लिया तो ना सिर्फ वो सीरीज़ गंवाने से बच जाएगी बल्कि 1952 से चले आ रहे 1 जीत के इस सिलसिले से आगे भी निकल जाएगी.
विराट की टीम इंडिया ने जिस आत्मविश्वास के साथ पहले मैच में जीत हासिल की है उससे यही उम्मीदें बंधती हैं कि इस बार भारतीय टीम 64 साल पुराने इस रिकॉर्ड को तोड़ एक नया इतिहास लिखेगी.
विराट से पहले धोनी, द्रविड़, गांगुली, अज़हर विजय हज़ारे, कपिल देव और गावस्कर जैसे कई दिग्गज कप्तान वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भारतीय टीम का नेतृत्व कर चुके हैं.