कोहली बदलेंगे 63 साल पुराना इतिहास !
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में एक पारी और 92 रन से जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया अब दूसरे टेस्ट के लिए तैयार है. जीत का फॉर्मूला विराट के पास है और अब इसी फॉर्मूले के साथ विराट वेस्टइंडीज में 63 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ना चाहेंगे.
जमैका जीतते ही विराट कोहली जीत का नया इतिहास रच देंगे. इस जीत के साथ विराट वो कर दिखाएंगे जो ना धोनी से हुआ ना गांगुली से.
जमैका में टीम इंडिया के पास ना सिर्फ सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने का मौका है बल्कि एक रिकॉर्ड भी टीम इंडिया के खाते में जुड़ जाएगी.
ये टीम इंडिया का 11वां वेस्टइंडीज दौरा है. इन 11 में से 3 टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने बाजी मारी. लेकिन 63 साल से एक रिकॉर्ड आज तक नहीं टूटा. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज में आज तक किसी सीरीज में 2 मैच नहीं जीते हैं और तो और एशिया के बाहर कहीं भी टीम इंडिया ने पिछले 11 सालों से किसी टेस्ट सीरीज में 2 मैच नहीं जीते है.
इस बार विराट और टीम इंडिया के पास दूसरी जीत हासिल करने का सुनहरा मौका है. विराट खुद कह चुके हैं कि वो सिर्फ एंटीगा टेस्ट में मिली जीत से संतुष्ट नहीं है. उन्हों तो हर मैच में जीत चाहिए. और टीम हर मैच में जीत के लिए ही मैदान पर उतरेगी.
हर मैच में जीत के लिए जाना ही विराट के कप्तानी की पहचान है और ये सीरीज दर सीरीज देखने को भी मिला है. विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका में 3 मैच की सीरीज 2-1 से जीती थी. वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ तो 3 मैच पर टीम इंडिया ने कामयाबी हासिल की थी. एक मैच बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया था वरना इसमें भी विराट जीत पक्की थी.
विराट का आक्रामक अंदाज हर मैच में नतीजे लेकर आता है और वेस्टइंडीज में भी उनका इरादा हर मैच में जीत हासिल करना ही है.
इन विराट इरादों के साथ 63 साल का इंतजार भी खत्म होगा और उम्मीद यही है कि जमैका में जीत के साथ टीम इंडिया मनाएगी दोहरा जश्न.